Motorola के नए फोन में मिल सकता है 7 इंच का डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग, सेल्फी कैमरा 50MP का
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के फोटो और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। लीक के अनुसार यह फोन 7 इंच के डिस्प्ले और 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।

मोटोरोला रेजर 60 सीरीज के फोन जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन फोन को 24 अप्रैल को होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इसी बीच टिपस्टर Evan Blass ने इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी Motorola Razr 60 Ultra ने इसके फोटोज और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर के अनुसार कंपनी का यह फ्लिप फोन 7 इंच के डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है रेजर 60 अल्ट्रा
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 7 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले देने वाली है। यह LTPO AMOLED डिस्प्ले 1440 पिक्सल रेजॉलूशन और 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का होगा। फोन के कवर डिस्प्ले का साइज 4 इंच है। यह भी LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 165Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। कंपनी का नया फ्लिप फोन 16जीबी LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देने वाली है। टिपस्टर की मानें तो यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा से लैस होगा। सेल्फी के लिए भी आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 4700mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में कंपनी 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी देने वाली है।
ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ड्यूल SIM, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5G/6/6E/7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन तीन कलर ऑप्शन- रेड, ग्रीन, वुड, ब्लैक और पिंक में आएगा।
(Photo: EvanBlass/Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।