तीन साल पुराने OnePlus फोन में आया नया अपडेट, आपके पास भी है तो तुरंत करें अपडेट
OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने एक तीन साल पुराने फोन के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है, जो अपने साथ कई नए फीचर्स और अपग्रेड लेकर आया है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 10 Pro 5G की। कंपनी ने भारत में इसे मार्च 2022 में लॉन्च किया था।

OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने एक तीन साल पुराने फोन के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है, जो अपने साथ कई नए फीचर्स और अपग्रेड लेकर आया है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 10 Pro 5G की। कंपनी ने भारत में इसे मार्च 2022 में लॉन्च किया था। अब वनप्लस ने भारत में वनप्लस 10 प्रो के लिए ऑक्सीजनओएस 15.0.0.700 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। अगर आपके पास भी यह फोन है, तो तुरंत अपडेट करें।
अपडेट, वर्जन NE2211_15.0.0.700 में फंक्शनल अपग्रेड्स, लाइव फोटो के लिए सपोर्ट और महत्वपूर्ण सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं। शुरुआत में, यह सीमित संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स
यूजर अब होम स्क्रीन पर शॉर्टकट को लंबे समय तक दबाकर ऐप ग्रुप्स का नाम बदल सकते हैं। अपडेट बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी, नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग्स के लिए स्मूथ एनिमेशन लाता है और लॉक स्क्रीन डिस्प्ले की समस्या को ठीक करता है। इसमें डिवाइस सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए मार्च 2025 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
कनेक्टिविटी एंड ऑडियो फिक्स
लाइव अलर्ट में Spotify म्यूजिक कंट्रोल को ऑप्टिमाइज किया गया है। अपडेट वाई-फाई नेटवर्क स्विचिंग और मोबाइल डेटा रोमिंग विश्वसनीयता में सुधार करता है। यह TikTok लाइव स्ट्रीम और WeChat वीडियो कॉल के दौरान कनेक्टिविटी को भी स्थिर करता है। LHDC कोडेक्स के साथ ब्लूटूथ ऑडियो का उपयोग करते समय साइलेंट प्लेबैक का कारण बनने वाले बग को हल कर दिया गया है।
सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी
यदि कोई यूजर अपना प्राइवेसी पासवर्ड भूल जाता है, तो उसे रीसेट करने के लिए अब पासवर्ड को अपने यूजर अकाउंट से लिंक करना होगा। इससे अकाउंट वेरिफिकेशन के माध्यम से प्राइवेट डेटा तक एक्सेस प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।
कैमरा फीचर
इस अपडेट में लाइव फोटो सपोर्ट की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर ज्यादा डायनामिक फोटो के लिए स्टिल इमेज के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो क्लिप भी ले सकेंगे।
ऐसे करें अपडेट
यूजर, सेटिंग्स में जाकर, सिस्टम पर टैप करें, फिर सिस्टम अपडेट पर जाकर अपडेट चेक कर सकते हैं। भारत में यूजर वनप्लस कम्युनिटी ऐप में “बग रिपोर्ट” सेक्शन के माध्यम से या फीडबैक टूल तक पहुंचने के लिए *#800# डायल करके समस्याओं की रिपोर्ट कर सकते हैं।
OnePlus 10 Pro की कीमत और खासियत
बता दें कि वनप्लस 10 प्रो कंपनी का एक प्रीमियम फोन है। लॉन्च के समय, इसकी शुरुआती कीमत 66,999 रुपये थी। इसे दो कलर - एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्लैक में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.7 इंच का क्यूएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला फ्यूइड एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 48 मेगापिक्सेल का सोनी IMX789 मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की डुअल-सेल बैटरी है, जो 80W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वायर्ड टेक्नोलॉजी के जरिए फोन को फुल चार्ज होने में 32 मिनट का समय लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।