कन्फर्म! Oppo जल्द ला रहा है नया वाटरप्रूफ फोन, मिलेगी तगड़ी 5700mAh बैटरी
चाइनीज टेक कंपनी Oppo की ओर से चाइनीज मार्केट में जल्द नए डिवाइसेज पेश किए जा सकते हैं। कंपनी अपनी फाइंड X सीरीज में Oppo Find X8s को 5700mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ उतार सकती है।

लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो जल्द दो नए स्मार्टफोन्स Oppo Find X8s और Oppo Find X8s+ लॉन्च करने जा रही है। सामने आया है कि इन डिवाइसेज को अगले महीने चाइनीज मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और इनमें तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिल सकता है। दोनों डिवाइसेज इस प्रोसेसर के साथ आने वाले शुरुआती मॉडल्स होंगे। इन डिवाइसेज से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर ओप्पो के नए स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यहीं शेयर की गई पोस्ट से पता चला है कि Oppo Find X8s, Find X8 Ultra, Oppo Pad 4 Pro टैबलेट, Oppo Watch X2 Mini स्मार्टवॉच और Oppo Enco Free 4 इयरबड्स को एकसाथ लॉन्च किया जाएगा। सामने आया है कि नए डिवाइसेज को प्रीमियम बिल्ड और फीचर्स के साथ उतारा जाएगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ऐसे हैं Oppo Find X8s के स्पेसिफिकेशंस
शेयर किए गए पोस्ट में Oppo Find X8s का फ्रंट डिजाइन दिखा है। इस फोन में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ 6.31 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और बेहद पतले बेजल्स दिख रहे हैं। इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है और इस डिवाइस को कई रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशंस में पेश किया जाएगा। सामने आया है कि इस फोन को IP68/69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिलने वाला है।
अन्य लीक्स की मानें तो इसमें 5700mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है और यह डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर सकता है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इस डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 सॉफ्टवेयर स्किन दी जाएगी और इसके कैमरा को भी Hasselblad ऑप्टिमाइजेशन का फायदा मिलेगा।
संकेत मिले हैं कि Oppo Find X8s में बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। इस डिवाइस के भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है। हालांकि, इसे रीब्रैंड करके भारत में उतारा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।