Oppo ने लॉन्च किया तगड़ा फोन, टूटने या भीगकर खराब होने का डर नहीं; गजब डिजाइन
टेक कंपनी Oppo की ओर से रगेड डिजाइन वाला दमदार स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 4G नाम से लॉन्च किया गया है। इस फोन को इंडोनेशिया में उतारा गया है और यह बजट प्राइस पर दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी ऑफर करेगा।

चाइनीज टेक ब्रैंड Oppo की ओर से चुपके से एक नया स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 4G लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को रगेड स्मार्टफोन कैटेगरी में मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ पेश किया गया है। दमदार परफॉर्मेंस वाले फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है और इसे इंडोनेशियन मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।
ऐसे हैं Oppo A5 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो के नए रगेड स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज इस फोन का हिस्सा है। डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 दिया गया है। कंपनी ने Oppo A5 Pro 4 में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 720x1604 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
फोन के डिस्प्ले में 1000nits पीक ब्राइटनेस दी गई है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा लेयर मिलती है। रगेड फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 5800mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और IP69, IP68 और IP66 रेटिंग्स डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए दी गई हैं।
इतनी रखी गई है OPPO A5 Pro 4G की कीमत
इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च हुए ओप्पो डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 30,99,000 IDR (करीब 16,100 रुपये) रखी गई है। हालांकि, इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है और इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।