9-Year-Old Boy Goes Missing in Patkhouli Suspected Kidnapping खेलने निकला नौ वर्षीय बालक गायब, अपहरण का केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria News9-Year-Old Boy Goes Missing in Patkhouli Suspected Kidnapping

खेलने निकला नौ वर्षीय बालक गायब, अपहरण का केस

Deoria News - भलुअनी के पटखौली में बुधवार को एक 9 वर्षीय बालक गायब हो गया। परिवार ने अपहरण की आशंका जताई है। बालक का मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को लोकेशन नहीं मिल रही है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 18 April 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
खेलने निकला नौ वर्षीय बालक गायब, अपहरण का केस

भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के पटखौली में बुधवार की शाम खेलने निकला नौ वर्षीय बालक बुधवार की शाम गायब हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बालक का मोबाइल नंबर बंद होने के चलते पुलिस को कोई लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार जल्द ही बालक को बरामद कर लेने का दावा कर रहे हैं। भलुअनी थाना क्षेत्र के पठखौली निवासी योगेश कुमार नाइजीरिया में रहते हैं। उनका नौ वर्षीय बेटा आरुष गोंड कक्षा दो का छात्र है। बुधवार की शाम वह खेलने के लिए घर से निकला, लेकिन वह लौट कर घर नहीं आया। इसके बाद से परिवार के लोग तलाश में जुट गए, लेकिन पूरी रात तलाश के बाद भी आरुष का पता नहीं चल सका। इस मामले में चाचा सोमनाथ गोंड की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आरुष का मोबाइल भी बंद चल रहा है। बालक के गायब होने के बाद मां सरिता समेत अन्य लोगों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही बालक को बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।