Unnao Police Form Quick Response Team to Enhance Law and Order आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए गठित की क्यूआरटी टीम, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Police Form Quick Response Team to Enhance Law and Order

आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए गठित की क्यूआरटी टीम

Unnao News - उन्नाव पुलिस प्रशासन ने आकस्मिक घटनाओं के दौरान शांति भंग की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) का गठन किया है। इस टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और 47 आरक्षी शामिल हैं। यह टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 18 April 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए गठित की क्यूआरटी टीम

उन्नाव, संवाददाता। पुलिस प्रशासन ने जिले में आकस्मिक घटनाओं के दौरान उत्पन्न होने वाली शांति भंग के हालातों से निपटने व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से त्वरित कार्रवाई दल (क्विक रिस्पॉन्स टीम -क्यूआरटी) का गठन किया है। इस टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, 47 मुख्य आरक्षी व कांस्टेबल को शामिल किया गया है। एसपी के आदेश पर एएसपी उत्तरी ने टीम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार गठित क्यूआरटी टीम किसी भी आपात स्थिति में विशेषकर जब शांति व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न होता है तब तुरंत सक्रिय हो जाएगी। टीम के सदस्य उच्चाधिकारियों से आदेश प्राप्त होते ही मय आर्म्स, एम्युनेशन और दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अल्प समय में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले में किसी भी तरह की अप्रत्याशित स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके और आम जनमानस में सुरक्षा का भरोसा कायम रह सके।पुलिस अधिकारियों का मानना है कि वर्तमान समय में सामाजिक और राजनीतिक हालातों को देखते हुए किसी भी क्षण कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले से तैयार रहना जरूरी है। क्यूआरटी टीम को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है, जिससे वह भीड़ नियंत्रित करने, उपद्रव रोकने और त्वरित निर्णय लेने में सक्षम रहें। क्यूआरटी टीम में शामिल अधिकारी और कर्मियों चौबीस घंटे की ड्यूटी शिफ्ट में रहेंगे और किसी भी आपातस्थिति में मोबाइल, वायरलेस और अन्य माध्यमों से तत्काल सूचना पर प्रतिक्रिया देंगे। इसके अतिरिक्त टीम के पास आधुनिक दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे शील्ड, हेलमेट व टीयर गैस आदि मौजूद रहेंगे। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि यह टीम न सिर्फ शहर क्षेत्र में बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में भी आवश्यकता अनुसार तैनात की जा सकती है। साथ ही इस टीम के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कंट्रोल रूम को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।