गुजरात में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
बीएसएफ की ओर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 23 मई की रात को एक संदिग्ध सीमा पार कर आगे बढ़ते हुए देखा गया।

गुजरात के बनासकांठा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। 23 मई रात भारतीय सीमा घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया है। बीएसएफ की ओर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 23 मई की रात को एक संदिग्ध सीमा पार कर आगे बढ़ते हुए देखा गया। उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह आगे बढ़ता रहा जिसके बाद उस पर गोली चलानी पढ़ी।
सुरक्षा बलों की ओर से जारी बयान के अनुसार, जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा। त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने घुसपैठिए को चेतावनी दी, लेकिन घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा, जिससे उन्हें गोलीबारी करनी पड़ी।
बयान में कहा गया कि घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया। घुसपैठिये की पहचान या घुसपैठ के प्रयास के पीछे के उद्देश्यों के बारे में आगे की जानकारी अभी तक उजागर नहीं की गई है। जांच जारी है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलाबारी करके संघर्ष विराम उल्लंघन करने के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।