protest of muslims against waqf board in ahmedabad gujarat वक्फ पर फूटा मुसलमानों का गुस्सा, गुजरात में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर बड़ा हंगामा, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़protest of muslims against waqf board in ahmedabad gujarat

वक्फ पर फूटा मुसलमानों का गुस्सा, गुजरात में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर बड़ा हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में कुछ मुस्लिम संगठनों ने जमकर हंगामा किया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादFri, 4 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ पर फूटा मुसलमानों का गुस्सा, गुजरात में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर बड़ा हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में कुछ मुस्लिम संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जिसमें एआईएमआईएम के नेता भी शामिल हैं।

अहमदाबाद की सिदी सैय्यद जाली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद यहां सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे। तख्तियों पर यूनिफॉर्म सिविल यूसीसी के खिलाफ भी नारे लिखे हुए थे। उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी यूसीसी को लागू करने के लिए सरकार कमिटी का गठन कर चुकी है।

प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को सड़क से हटाना शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही। प्रदर्शनकारी सड़क पर लेटने लगे। पुलिस ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को बसों में डालकर पुलिस थाने ले गई।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘मुसलमानों के साथ अन्याय हुआ है। यह नाइंसाफी है। हम पूरे हिन्दुस्तान और आलम में यह बात पहुंचाकर रहेंगे कि मुसलमानों के साथ बड़ी साजिश हो रही है।’ प्रदर्शनकारी भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने वक्फ बिल के साथ यूसीसी को भी वापस लेने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।