हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी, क्या प्लान?
हिमाचल प्रदेश सरकार सूबे के सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने पर विचार कर रही है। खुद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने पर विचार कर रही है। अग्निशमन सप्ताह के समापन समारोह के दौरान सुक्खू ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शुरुआत में केवल 100 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू किए जाने की योजना है।
उन्होंने कार्यक्रम में 13 नए अग्निशमन वाहनों को झंडी दिखाई और सराहनीय काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। साथ ही उन्होंने बचाव कार्य करते हुए अपनी जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मचारियों जोगिंदर पाल सिंह व घनश्याम के परिवारों को पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा भी की।
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की थी कि शहरी स्थानीय निकायों के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में चल रहे वरिष्ठ माध्यमिक वर्गों को सह-शिक्षा बनाया जाएगा। कैबिनेट ने 28 मार्च को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा की देखरेख के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय में अपग्रेड करने को मंजूरी दी थी।
मुख्यमंत्री ने शिमला के बल्देयान में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बयान दिया। इस दौरान सीएम ने विभाग की आपात क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 13 नए दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाई थी। इस अवसर पर अग्निशमन सेवा कर्मियों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने दमकल विभाग की प्रदर्शनियों को भी देखा। उन्होंने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने सोलन जिले के नालागढ़ में 2009 में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए दो दमकल कर्मियों जोगिंदर पाल और घनश्याम के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि सूबे की स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने पर काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।