पद से हट जाऊंगा अगर... क्यों भड़के मोहम्मद यूनुस; दे दी इस्तीफे की धमकी
बांग्लादेश में सियासी उठापटक एक नए मोड़ पर पहुंच गई है जहां अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने राजनीतिक दलों की तरफ से समर्थन न मिलने पर इस्तीफे की धमकी दे दी है।

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर राजनीतिक दलों ने उन्हें पूरा समर्थन नहीं दिया तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस 2024 के बांग्लादेश में व्यापक जनविरोध के बाद सत्ता में आए थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों वह भारी सियासी दबाव का सामना कर रहे हैं।
यूनुस ने यह बात अपने कैबिनेट की बैठक में कही, जहां उन्होंने साफ किया कि मौजूदा हालात में काम करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, उनके मंत्रियों ने उन्हें फिलहाल इस्तीफा न देने के लिए मना लिया है।
बीएनपी ने भी दे दी चेतावनी
इस बीच, राजधानी ढाका की सड़कों पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और अन्य दलों ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। बीएनपी ने चुनावी तारीख घोषित करने की मांग की है और सरकार पर पक्षपाती रवैये का आरोप लगाया है। वरिष्ठ नेता खंडाकर मोशर्रफ हुसैन ने कहा, “अगर जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं, तो बीएनपी के लिए समर्थन जारी रखना मुश्किल होगा।” बीएनपी ने कैबिनेट से दो सलाहकारों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग भी रखी है, जिन पर नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) से जुड़े होने के आरोप हैं।
यूनुस और सेना के बीच दूरी
दूसरी ओर, यूनुस और सेना के रिश्तों में भी दरार की खबरें सामने आई हैं। सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने हाल ही में कहा कि देश एक अराजक दौर से गुजर रहा है और दिसंबर 2025 तक चुनाव करवाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक प्रशासन और पुलिस व्यवस्था चरमरा गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।