South Korean fighter jet accidentally drops MK 82 bombs, injuring 8 people युद्ध अभ्यास में फाइटर जेट की बड़ी चूक, अपने ही नागरिक क्षेत्र में गिरा दिए दनादन बम; कई घायल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़South Korean fighter jet accidentally drops MK 82 bombs, injuring 8 people

युद्ध अभ्यास में फाइटर जेट की बड़ी चूक, अपने ही नागरिक क्षेत्र में गिरा दिए दनादन बम; कई घायल

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी पत्रकारों को बताया कि यह पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है कि दूसरे केएफ-16 विमान ने भी असैन्य क्षेत्र पर बम क्यों गिराए।

Pramod Praveen भाषा, सियोलThu, 6 March 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध अभ्यास में फाइटर जेट की बड़ी चूक, अपने ही नागरिक क्षेत्र में गिरा दिए दनादन बम; कई घायल

दक्षिण कोरिया के दो लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी सेना के साथ बृहस्पतिवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान एक असैन्य क्षेत्र पर गलती से आठ बम गिरा दिए जिससे आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायु सेना ने एक बयान में बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे असैन्य क्षति हुई।

वायुसेना ने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और आम नागरिकों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करेगी। उसने कहा कि लड़ाकू विमान अमेरिकी सेना के साथ एक दिवसीय गोलाबारी अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे। एक वायुसेना अधिकारी ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि एक केएफ-16 के पायलट ने बमबारी स्थल के लिए गलत जानकारी डाल दी।

पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी पत्रकारों को बताया कि यह पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है कि दूसरे केएफ-16 विमान ने भी असैन्य क्षेत्र पर बम क्यों गिराए। वायुसेना ने इस घटना के लिए माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उसने कहा कि वह पीड़ितों को मुआवजा देगी और अन्य आवश्यक कदम उठाएगी। यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है।

ये भी पढ़ें:तानाशाह किम के सैनिकों की हालत खराब, यूक्रेन बोला-इतना मारा कि पीछे हटा लिया गया
ये भी पढ़ें:ट्रंप को पलीता लगाने पर तुले उनके ही दो यार,मिडिल-ईस्ट में नया मैदान-ए-जंग तैयार
ये भी पढ़ें:चीन से युद्ध के लिए तैयार, अमेरिका का बीजिंग पर पलटवार; ट्रंप के दांव से टेंशन
ये भी पढ़ें:जेलेंस्की के तख्तापलट की साजिश! US संग सीक्रेट मीटिंग कर रहा यूक्रेन का विपक्ष

पोचियन के मेयर पेक यंग-ह्यून ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन बम विस्फोटों को ‘‘भयानक’’ बताया और सेना से शहर में तब तक सैन्य अभ्यास रोकने का आग्रह किया, जब तक कि वह इन प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विश्वसनीय कदम नहीं उठा लेती। उन्होंने कहा कि 1,40,000 लोगों की आबादी वाले पोचियन शहर में दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं के लिए तीन प्रमुख ‘फायरिंग रेंज’ हैं।

सैन्य अभ्यास स्थगित किया गया

सेना ने बाद में कहा कि उसने पूरे दक्षिण कोरिया में गोलाबारी के जरिए किए जाने वाले सभी सैन्य अभ्यासों को स्थगित करने का फैसला किया है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि बृहस्पतिवार की दुर्घटना का सही कारण जानने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाने के बाद अभ्यास को बहाल किया जाएगा। पोचियन के आपदा प्रतिक्रिया विभाग ने कहा कि छह आम नागरिक एवं दो सैनिक घायल हुए हैं और उनका अस्पतालों में इलाज जारी है। विभाग ने बताया कि घायलों में से चार आम नागरिकों की हालत गंभीर है और गंभीर रूप से घायल लोगों में थाईलैंड और म्यांमा के दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।