जंग रुके तो बेहतर; भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने की मदद की पेशकश
भारत-पाक के बीच बढ़ते टकराव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो चाहते हैं दोनों देश रुकें, और अगर जरूरत हुई तो मदद करने को तैयार हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता जताई है और कहा है कि अगर वो कुछ मदद कर सकते हैं तो जरूर करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वो दोनों देशों को अच्छी तरह जानते हैं और चाहते हैं कि यह टकराव अब रुकना चाहिए।
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह बहुत भयानक है। मेरी मंशा है कि मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करूं। मैं उन्हें इस तनाव को खत्म करते हुए देखना चाहता हूं। वे दोनों जैसे को तैसा वाली नीति अपना रहे हैं, इसलिए उम्मीद करता हूं कि अब वो रुक सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "हम दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध रखते हैं। अगर मैं कुछ कर सकता हूं, तो जरूर करूंगा।" ट्रंप ने इस संघर्ष को "शर्मनाक" बताया और कहा कि ओवल ऑफिस जाते वक्त उन्होंने इस बारे में सुना था।
दशकों से चल रही जंग: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान बहुत वक्त से लड़ते आ रहे हैं। अगर आप इतिहास पर नजर डालें तो ये संघर्ष कई दशक और सदियों से चला आ रहा है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई खास संदेश है, तो उन्होंने साफ़ कहा, "नहीं, मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही खत्म हो जाए।"
दरअसल, यह बयान उस वक्त आया जब भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। इस एक्शन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।