US talks with ukraine and russia back to back but no progress in ceasefire अमेरिका की यूक्रेन और रूस से बैक-टू-बैक मीटिंग, नहीं निकल रहा हल; कहां अटका सीजफायर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US talks with ukraine and russia back to back but no progress in ceasefire

अमेरिका की यूक्रेन और रूस से बैक-टू-बैक मीटिंग, नहीं निकल रहा हल; कहां अटका सीजफायर

  • यूक्रेन में सीजफायर को लेकर अमेरिका ने पहले यूक्रेनी प्रतिनिधियों से बैठक की। रूसी अधिकारियों संग भी अहम बैठक की। अब बताया जा रहा है कि कोई हल नहीं निकलने की स्थिति में अमेरिका फिर से यूक्रेन संग वार्ता करने वाला है।

Gaurav Kala रियाद, रॉयटर्सMon, 24 March 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका की यूक्रेन और रूस से बैक-टू-बैक मीटिंग, नहीं निकल रहा हल; कहां अटका सीजफायर

सऊदी अरब में सोमवार को अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध पर आंशिक युद्धविराम को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत शुरू हुई। ये वार्ता यूक्रेनी और अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच एक अलग दौर की वार्ता के कुछ घंटे बाद हुई है। दोनों की ओर से संघर्ष को कम करने के लिए सहमति बनने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर असहमति बरकरार है। यूक्रेन ऊर्जा सुविधाओं, नागरिकों पर हमले रोकने और ब्लैक सी में शिपिंग सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दे रहा है। इस बीच, रूस द्वारा यूक्रेन में ड्रोन हमले जारी रखने के कारण युद्धविराम की दिशा में सवाल उठ रहे हैं। सऊदी अरब में हो रही इस वार्ता के बीच, संघर्ष विराम की उम्मीदें और चुनौतियां दोनों सामने हैं।

रूसी समाचार एजेंसियों TASS और RIA-Novosti के अनुसार, यह बैठक सऊदी अरब की राजधानी रियाद में शुरू हो गई और इस वार्ता के बाद एक और संपर्क यूक्रेनी और अमेरिकी टीमों के बीच होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, यूक्रेन और रूस के बीच आंशिक युद्धविराम पर बीते दिनों सहमति बनने के बाद दोनों देशों ने युद्धविराम के लक्ष्यों पर अलग-अलग दृष्टिकोण दिए हैं। अमेरिका और रूस के बीच बातचीत ने इस मुद्दे को और जटिल बना दिया है, जहां यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रेलवे और बंदरगाहों को भी सुरक्षा देने की बात की, जबकि रूस ने इसे केवल ऊर्जा तक सीमित रखा है।

यूक्रेन पर रूस के ड्रोन हमले

सऊदी अरब में सीजफायर पर बातचीत के बीच रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर ड्रोन हमलों की एक बौछार की, जिसमें 7 लोग मारे गए, और यूक्रेन के कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस के ड्रोन हमले जारी हैं, जबकि जेलेंस्की ने रूस पर दबाव बढ़ाने की बात की।

अमेरिका और यूक्रेन की वार्ता में क्या निकला

इससे पहले, अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच भी वार्ता हुई थी, जो इस सीजफायर पर चर्चा करने के लिए एक तकनीकी स्तर पर की गई थी। अमेरिका और रूस के बीच सीजफायर की प्रक्रिया में एक गंभीर मोड़ आया है, जो युद्ध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है, हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ गतिरोध भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें:सीजफायर वार्ता से ऐन पहले यूक्रेन को बड़ी कामयाबी, रूस से छुड़ाया अपना इलाका
ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन जंग पर विराम की घड़ी और करीब, अमेरिका को इस दिन से सीजफायर की उम्मीद

यूक्रेन रेलवे पर साइबर हमला

इस बीच, यूक्रेनी रेलवे को साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिससे ऑनलाइन सेवाओं में व्यवधान आया, हालांकि ट्रेन संचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कुल मिलाकर, सऊदी अरब में सीजफायर वार्ता अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है और इसके परिणामस्वरूप संघर्ष को रोकने के लिए आगे की दिशा स्पष्ट हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।