बलूचों की बगावत के डर से पाक ने आसिम मलिक को बनाया ISI चीफ, क्या है महारत
- आसिम मलिक को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में काम करने का अच्छा अनुभव है। वह बलूचिस्तान में इन्फैंट्री डिविजन के हेड रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में भी काम कर चुके हैं। उन्हें इसलिए कमान दी गई है क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमलों का दौर जारी है।

पाकिस्तान में बड़ा फेरबदल हुआ है। लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को पाकिस्तान ने आईएसआई का नया महानिदेशक यानी डीजी बनाया है। वह 30 सितंबर से आईएसआई चीफ के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। आसिम मलिक लेफ्टिनेंट नदीम अंजुम की जगह लेंगे, जिन्हें पूर्व पीएम इमरान खान के समय में नियुक्ति मिली थी। आसिम मलिक को ऐसे समय में नियुक्ति मिली है, जब पाकिस्तान आंतरिक तौर पर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान सेना प्रमुख के बाद आईएसआई का चीफ देश में दूसरे नंबर का सबसे ताकतवर शख्स होता है।
आसिम मलिक को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में काम करने का अच्छा अनुभव है। वह बलूचिस्तान में इन्फैंट्री डिविजन के हेड रहे हैं। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में भी काम कर चुके हैं। पाकिस्तानी सेना के सूत्रों का कहना है कि उन्हें इसलिए कमान दी गई है क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमलों का दौर जारी है। बलूचिस्तान लिबेरशन आर्मी ने पिछले दिनों 50 लोगों की टारगेट किलिंग की थी, जो पंजाब प्रांत के रहने वाले थे। कई सालों बाद बलूचिस्तान में हालात इतने खराब हो गए हैं कि पंजाब के लोगों को चुन-चुन कर मारे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
ऐसी स्थिति आसिम मलिक को आईएसआई चीफ बनाया गया है। फिलहाल आसिम पाकिस्तानी सेना के रावलपिंडी स्थित मुख्यालय में तैनात थे और सेना के प्रशासनिक कामकाज को संभाल रहे थे। मलिक ने अमेरिका से ग्रैजुएशन की है और वह लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से भी पढ़े हैं। आसिम मलिक को सुरक्षा और विदेश मामलों के भी अच्छे जानकारों में शुमार किया जाता है। पाक सरकार के सूत्रों का कहना है कि आसिम मलिक की पीएम शहबाज शरीफ से भी करीबी है और अच्छे रिश्ते रखते हैं। इस तरह एक संतुलन बनाते हुए उनकी नियुक्ति की गई है और रणनीतिक मामलों का भी ध्यान रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।