AAP MLA angry at getting seats behind BJP MLAs CM said you live in my heart भाजपा के पीछे सीटे मिलने से नाराज AAP विधायक, सीएम बोले- आप तो मेरे दिल में रहते हैं, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़AAP MLA angry at getting seats behind BJP MLAs CM said you live in my heart

भाजपा के पीछे सीटे मिलने से नाराज AAP विधायक, सीएम बोले- आप तो मेरे दिल में रहते हैं

  • मलिक ने सबसे पहले नशे की लत पर एक सवाल के दौरान अपनी आवाज उठाई और शराब की थोक दुकानों को बंद करने की मांग की।

Amit Kumar भाषा, श्रीनगरWed, 5 March 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा के पीछे सीटे मिलने से नाराज AAP विधायक, सीएम बोले- आप तो मेरे दिल में रहते हैं

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के पीछे सीट दिए जाने पर नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आप मेरे छोटे भाई हैं, और मेरे दिल में रहते हैं।’’

अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी डोडा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मलिक द्वारा उनको सदन में प्रश्नकाल के दौरान संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (बिजली) के बारे में एक प्रश्न का उत्तर देते समय रोके जाने के तुरंत बाद की। विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने मलिक को चेतावनी दी कि वह उचित व्यवहार करें अन्यथा उन्हें सदस्यों को रोकने के लिए मार्शल द्वारा बाहर निकाल दिया जाएगा।

मलिक ने सबसे पहले नशे की लत पर एक सवाल के दौरान अपनी आवाज उठाई और शराब की थोक दुकानों को बंद करने की मांग की। जब मुख्यमंत्री एक सवाल का जवाब दे रहे थे, तो उन्होंने उन्हें बीच में रोक दिया और डोडा में बिजली वितरण में सुधार करने और उपभोक्ताओं को बिजली तथा पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में सरकार की विफलता का मुद्दा उठाया।

ये भी पढ़ें:AAP विधायकों पर कांग्रेस के दावों के बीच पंजाब जा रहे अरविंद केजरीवाल
ये भी पढ़ें:AAP में एक बात अच्छी…, CM रेखा गुप्ता ने क्यों की केजरीवाल-आतिशी की तारीफ

इस बीच, मलिक ने विपक्षी भाजपा सदस्यों के पीछे सीट दिए जाने पर भी नाराजगी जताई। उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सदन के नेता का सम्मान नहीं करने के लिए मलिक की निंदा की और उन्हें उचित आचरण करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने मलिक को जवाब देते हुए बताया कि सदन के संरक्षक के रूप में अध्यक्ष ही सदस्यों के बैठने की व्यवस्था का निर्णय लेते हैं।

इससे पहले, भाजपा सदस्य शक्ति राज परिहार के प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर 50 प्रतिशत पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) घाटे का सामना कर रहा है और सरकार इसे कम करने का प्रयास कर रही है।t ku

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।