ईडब्लूएस उम्मीदवारों को मिलेगा आईडीटीआर में नामांकन
ग़म्हरिया में इंडो डैनिश टूल रूम में एआईसीटई डिप्लोमा में नामांकण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 10% सीटें आरक्षित की गई हैं। महाप्रबंधक आनंद...
ग़म्हरिया।इंडो डैनिश टूल रूम में एआईसीटई डिप्लोमा में नामांकण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के महाप्रबंधक आनंद दयाल ने बताया कि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए ईडब्लूएस के तहत 10 फिसदी सीटों को आरक्षित किया गया है। लेकिन जानकारी के अभाव में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार इस आरक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। दयाल ने कहा कि सामान्य वर्ग के छात्र संबंधित विभाग से ईडब्लूएस का प्रमाण पत्र प्राप्त कर ईडब्लूएस वर्ग में ही आवेदन करें ताकि इस आरक्षण का लाभ उन्हें मिल सके। उन्होंने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से ज्यादा से ज्यादा ईडब्लूएस के तहत आरक्षित सीटों का लाभ लेने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।