Blocked Drainage Causes Health Risks and Inconvenience in Purbiya Line पुरबिया लाइन में नाली चोक होने से सड़क पर बह रहा पानी, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsBlocked Drainage Causes Health Risks and Inconvenience in Purbiya Line

पुरबिया लाइन में नाली चोक होने से सड़क पर बह रहा पानी

नगर पंचायत के पुरबिया लाइन में नाली चोक होने के कारण कई दिनो से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आने जाने वालो को परेशानी होने के साथ ही संक्रामक बी

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 30 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
पुरबिया लाइन में नाली चोक होने से सड़क पर बह रहा पानी

नगर पंचायत के पुरबिया लाइन में नाली चोक होने के कारण कई दिनों से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आने जाने वालों को परेशानी होने के साथ ही संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निकाय प्रशासन शहर में चोक पड़ी नालियों की सफाई नहीं करा रहा है। नगर पंचायत के पुरबिया लाइन में नाली चोक होने पर सड़क पर बह रहे पानी के कारण लोगों को दोहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। सड़क पर गंदगी फैलने के साथ ही गड्ढों में कई दिनों तक पानी जमा रहता है, जिससे मच्छर पैदा होने का खतरा भी बना हुआ है। गड्ढों में पानी भरा होने से कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। इसी मार्ग से गुजरते हुए बच्चे स्कूल जाते हैं। सड़क पर वाहन चलने से कई बार गंदे पानी के छींटे बच्चों पर पड़ते हैं, जिससे उनकी स्कूल ड्रैस गंदी हो जाती है। लोगों ने बताया कि निकाय प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद चोक नाली की सफाई नहीं की जा रही है, जिससे सभी को दिक्कत उठानी पड़ रही है। उधर, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि जल्द की चोक नाली की सफाई कराने के साथ ही सड़क पर पड़े गड्ढों को भर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।