New Veterinary Hospital Construction in Bairagipur to Begin Soon भूमि चिन्हांकन होते ही जल्द बनेगा नवीन पशु चिकित्सालय, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNew Veterinary Hospital Construction in Bairagipur to Begin Soon

भूमि चिन्हांकन होते ही जल्द बनेगा नवीन पशु चिकित्सालय

Kausambi News - मंझनपुर के सरसवां ब्लॉक के बैरागीपुर में नवीन पशु चिकित्सालय का निर्माण जल्द शुरू होगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने भूमि का सीमांकन कराने के लिए एसडीएम सदर को पत्र भेजा है। यह अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
भूमि चिन्हांकन होते ही जल्द बनेगा नवीन पशु चिकित्सालय

मंझनपुर, संवाददाता। सरसवां ब्लॉक क्षेत्र के बैरागीपुर में नवीन पशु चिकित्सालय का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर भूमि का सीमांकन कराने को कहा है।

सरसवां ब्लॉक के यमुना की तराई में बसे गांवों के पशुपालकों को बीमार पशुओं का इलाज कराने के लिए झोलाछाप पशु चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ती है। इसे देखते हुए बैरागीपुर में नवीन पशु चिकित्सालय निर्माण कराने की मंजूरी मिल गई है। मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने एसडीएम सदर अजेंद्र सिंह को पत्र लिखकर भूमि का सीमांकन कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि भूमि का चिन्हांकन होते ही नवीन पशु चिकित्सालय का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इससे क्षेत्रीय पशुपालकों को पशुओं के इलाज, गर्भाधान आदि कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।