IPL2025 Delhi Capitals Shares New Love Video of Kuldeep Yadav Rinku Singh after Slap Incident IPL 2025: 'थप्पड़ कांड' के बाद कुलदीप और रिंकू ने चौंकाया, इस नए वीडियो में दिखी नई कहानी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL2025 Delhi Capitals Shares New Love Video of Kuldeep Yadav Rinku Singh after Slap Incident

IPL 2025: 'थप्पड़ कांड' के बाद कुलदीप और रिंकू ने चौंकाया, इस नए वीडियो में दिखी नई कहानी

'थप्पड़ कांड' के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। नया वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया है, जिसका कुलदीप हिस्सा हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: 'थप्पड़ कांड' के बाद कुलदीप और रिंकू ने चौंकाया, इस नए वीडियो में दिखी नई कहानी

आईपीएल 2025 में दिल्ली वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद कुलदीप यादव ने सिंकू सिंह को दो थप्पड़ मारे थे। थप्पड़ लगने के बाद केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह गुस्से में नजर आए। यह वाकया मंगलवार को उस वक्त हुआ, जब रिंकू और कुलदीप बाकी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है और लोगों की राय बंटी हुई है। कई लोगों ने कहा कि कुलदीप को सभी लोगों के सामने ऐसा नहीं करना चाहिए था। वहीं, अनेक लोगों का मानना है कि यह दो दोस्तों के बीच मजाक से ज्यादा कुछ नहीं।

हालांकि, 'थप्पड़ कांड' के बाद कुलदीप और रिंकू ने चौंकाया है। डीसी ने बुधवार को दोनों का नया वीडियो शेयर किया, जिसमें नई कहानी दिखी। वीडियो में दिल्ली के स्पिनर कुलदीप और कोलकाता का हिस्सा रिंकू एकसाथ हंसते हुए दिखे। डीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''सिर्फ प्यार।'' इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''प्यार तो ठीक है। प्यार-प्यार करके थप्पड़ मर देना ठीक नहीं है।'' दूसरे ने लिखा, ''थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है।'' अन्य ने कहा, ''यह कवरअप करने की कोशिश की जा रही है।''

देखें वीडियो…

ये भी पढ़ें:कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से सीखा ये हुनर, बोले- अब लगता है कि वह बिल्कुल सही थे
ये भी पढ़ें:IPL 2025 ऑरेंज कैप अब किसके पास? स्टार्क ने पर्पल कैप रेस में मारी दमदार एंट्री

मैच की बात करें केकेआर ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 204/9 का स्कोर खड़ा करने के बाद डीसी को 14 रनों से मात दी। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 44 और रिंकू ने 36 रनों की पारी खेली। डीसी के लिए सर्वाधिक रन फाफ डुप्लेसी (62) ने बनाए। कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रनों का योगदान दिया। डीसी की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन जबकि अक्षर और विप्रज निगम ने दो-दो शिकार किए। कुलदीप को कोई विकेट नहीं मिला। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर 10 मैचों में 9 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। दिल्ली चौथे पायदान पर खिसक गई है। उसके 10 मैचों में 12 अंक हैं।