चांडिल: 40 फीट गहरे रेलवे ट्रैक के करीब गिरा कंटेनर, कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
चांडिल के गोलचक्कर के पास रांची-टाटा हाईवे पर एक अनियंत्रित कंटेनर रेलवे ट्रैक के करीब गिर गया। इससे गोड्डा एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन एक से डेढ़ घंटे...
चांडिल। चांडिल गोलचक्कर स्थित पाटा के पास रांची- टाटा हाईवे पर अनियंत्रित कंटेनर 40 फीट गहरे रेलवे ट्रैक के करीब जा गिरा। जिस कारण गोड्डा एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस,पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन एक से डेढ़ घंटा तक बाधित रहा। घटना मंगलवार- बुधवार की रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद चांडिल पुलिस ने रेल विभाग को सूचना दे दिया।जिसके बाद रेल विभाग अलर्ट हो गया। इधर, बुधवार की सुबह रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तथा तीन क्रेनो की मदद से कंटेनर को बाहर निकाला। इस दौरान रांची- टाटा हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। कंटेनर रेलवे ट्रैक से महज तीन मीटर की दूरी पर जा गिरा था। अन्यथा, बड़ी घटना घट सकती थी। रेलवे ने कंटेनर के चालक हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।