हनुमान जन्मोत्सव पर शिव दुर्गा जगधातृ मंदिर से निकला जुलूस
गम्हरिया में विश्व हिंदू परिषद की ओर से शिव दुर्गा जगधातृ मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों रामभक्त शामिल हुए।...

गम्हरिया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से शिव दुर्गा जगधातृ मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान हनुमान जी की पूजा आरती कर खुशहाली की कामना की गई। शाम को विहिप प्रदेश परियोजना प्रमुख राजू चौधरी के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ हनुमान जन्मोत्सव अखाडा से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विहिप नेता भगवान सिंह, शैलेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, रश्मि साहू, प्रमोद सिंह, अनुज सिंह, कृष्णा सिंह, अनिल सिंह समेत हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। इससे पहले झामुमो नेता गणेश चौधरी समेत अखाडा कमेटी के खिलाडियों ने हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।