Marwari Conference Aims to Empower Community and Strengthen Political Participation समाज को नयी सोंच के साथ काम करने की जरूरत : बसंत मितल, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsMarwari Conference Aims to Empower Community and Strengthen Political Participation

समाज को नयी सोंच के साथ काम करने की जरूरत : बसंत मितल

मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य समाज को सशक्त करना और राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाना है। बसंत मितल ने चांडिल में बैठक में इस बात पर जोर दिया कि समाज को नई सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 10 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
समाज को नयी सोंच के साथ काम करने की जरूरत : बसंत मितल

चांडिल। मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समाज को सशक्त करने का काम करेगी। राष्ट्र और समाज के समछ जब विषम परिस्थिती आयी उससे उबारने में यह समाज निरंतर आगे रहा है। मारवाड़ी समाज का राजनीतिक क्षेत्र में भी सशक्त भागीदारी हो, इसे लेकर सक्रियता से काम होगा। समाज को नयी सोच के साथ काम करने की जरूरत है। यह बातें मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मितल ने चांडिल बाजार स्थित राहुल पैलेस सभागार में मारवाड़ी सम्मेलन के बैठक में कहा। 13 अप्रैल को मारवाड़ी सम्मेलन के होने वाले चुनाव के मद्देनजर बसंत मितल प्रांतीय अध्यक्ष् पद के उम्मीदवार के रूप में गुरूवार को चांडिल पहुंचे थे। वे मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों से मिलकर अपने पक्ष में वोट के रूप में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्य को पूरा करने तथा सम्मेलन के संगठन को मजबूत करते के उद्देश्य से वे प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के आधारभूत संरचना के मजबूत करने में मारवाड़ी सम्मेलन का अहम योगदान रहा है। परंतु, राजनीतिक दलों ने मारवाड़ी समाज को हमेशा से हाशिए पर रखा। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज महापंचायत गठन करेगी जिसमें वर्तमान में बढ़ रहे सबंध विच्छेद के मामले को सुलझाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष को जानकारी दिये बगैर कोई केस थाना नहीं जायेगा। श्री मितल ने कहा कि नयी सोंच के साथ काम करने की जरूरत है इसमें सबों का समथर्न जरूरी है। सशक्त भागीदारी हो, इसे लेकर सक्रियता से काम होगा। बसंत मितल ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में कार्यालय खोलने के साथ-साथ सामाजिक कुरितियों को रोकने के लिए कार्य किया जायेगा। प्री वेडिंग फोटो शूट, कोकटल एवं मृत भोज कन्चर के खिलाफ मुहिम की शुरूआत की जायेगी।

बैठक में ये थे मौजूद :

चांडिल शाखा अध्यक्ष रत्नाकर खेतान,सचिव अनील पंसारी,उपाध्यक्ष अनिल जालान,नवीन पंसारी,नीरज जालान,संदीप सुल्तानिया,परमानंद पंसारी,विकास रूंगटा,प्रकाश बगड़िया,अशोक चौधरी,संदीप पंसारी,हरिष सुल्तानिया,नीलकमल जालान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।