फाईव ब्रर्दस को हरा द वारियर की टीम बना विजेता
21 वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापनफाईव ब्रर्दस को हरा द वारियर की टीम बना विजेताफाईव ब्रर्दस को हरा द वारियर की टीम बना विजेताफाईव ब्रर्

नगर के सेक्टर 12 स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में बुधवार को 21 वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक व बालिका, किड्स ग्रुप व सीनियर टीमों ने हिस्सा लिया। सभी मैच लीग मैच के आधार पर कराई गई है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अनुराधा सिंह व विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर प्रिंसिपल ओरिएंटल पब्लिक स्कूल डॉ अमीर हुसैन थे। प्रतियोगिता में ही बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंडर 14 व अंडर 16 के बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बालिका प्रतियोगिता मे द वारियर और होपर्स के बीच मुकाबला हुआ। द वारियर 13 और होपर्स का 7 स्कोर रहा। जिसमे द वारियर की टीम विजेता रही। जूनियर बालक मे फाईव ब्रर्दस और द वारियर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे फाईव ब्रर्दस का स्कोर 30 और द वारियर का स्कोर 32 रहा। जिसमे द वारियर टीम विजेता रही। सिनियर बालक प्रतियोगिता मे टीम ब्रर्दस और बाँल विथ निशांत के बीच मुकाबला रहा। जिसमे टीम ब्रर्दस का स्कोर 34 और बाल विथ निशांत का स्कोर 15 रहा। बेस्ट प्लेयर अरमान को दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।