एनपीएस व यूपीएस पर जागरूकता
चन्द्रपुरा के केन्द्रीय विद्यालय में एनपीएस और यूपीएस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने शिक्षकों को एनपीएस की कार्यप्रणाली और लाभों की जानकारी दी। शिक्षकों ने प्रश्न...

चन्द्रपुरा। केन्द्रीय विद्यालय चन्द्रपुरा में मंगलवार को एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन योजना) एवं यूपीएस (पुरानी पेंशन योजना) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं विस्तृत जानकारी दी गई। एक्सिस बैंक रांची के क्षेत्रीय प्रमुख राहुल कुमार एवं धनबाद शाखा के सहायक प्रबंधक इरशाद आलम विशेष रूप से उपस्थित थे। दोनों ने शिक्षकों को एनपीएस की कार्यप्रणाली, लाभ एवं इससे जुड़ी तकनीकी जानकारियां विस्तार से समझाई। इसके साथ ही एनपीएस और यूपीएस के चयन के दौरान कर्मचारियों को किन महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए, इस विषय पर भी चर्चा की गई। शिक्षकों ने अपने प्रश्न रखे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने संतोषजनक ढंग से दिया। प्राचार्य विजय कुमार ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को विशेष रूप से नए शिक्षकों के लिए उपयोगी बताया। प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।