शादी के बाद दुल्हन ने दी परीक्षा, फिर विदाई
चंद्रपुरा की सिम्मी कुमारी ने अपनी शादी के बाद परीक्षा दी। वह दुल्हन के कपड़ों में आरपीएस डिग्री कॉलेज पहुंची और बीए पार्ट वन के अर्थशास्त्र की परीक्षा दी। उसकी शादी चंद्रपुरा के डीवीसी कम्यूनिटी...

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के घटियारी निवासी बिगन महतो की बेटी सिम्मी कुमारी की विदाई शादी के बाद परीक्षा देने के बाद हुई। आरपीएस डिग्री कॉलेज मदनपुर, चंद्रपुरा की छात्रा कुमारी सिम्मी गुरुवार को दुल्हन के कपड़ों में परीक्षा देने कॉलेज पहुंची। आजसू नेता बिगन महतो की बेटी सिम्मी की शादी बुधवार की देर रात चंद्रपुरा के डीवीसी कम्यूनिटी सेंटर में संपन्न हुई थी। दूसरे दिन बीए पार्ट वन के अर्थशास्त्र की परीक्षा दस बजे से इसी कॉलेज में थी। शादी के बाद वह दुल्हन की वेश में परीक्षा देने कॉलेज पहुंची और परीक्षा दी। परीक्षा के बाद वह अपने गांव (मायके) घटियारी गयी और इसके बाद उसकी विधिवत विदाई की गई। सिम्मी की शादी पोरदाग (निमियाघाट) के गौतम महतो के साथ हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।