सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में याद किए गए वीर कुंवर सिंह
चित्र परिचय:1: वीर कुंवर सिंह का जयंती मनाते स्कूल के छात्र-छात्राएं।सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में याद किए गए वीर कुंवर सिंह सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी

सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में बुधवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर की। उन्होंने कहा वीर कुंवर सिंह एक कुशल योद्धा व कुशल राजनीतिज्ञ थे। कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान था। युद्ध कला में पूरी तरह कुशल थे। विशेष कर छापामार युद्ध करने में उन्हें महारथ हासिल था। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व शिक्षिका का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।