सदर अस्पताल के 500 क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट है बंद
सदर अस्पताल के 500 क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट है बंदसदर अस्पताल के 500 क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट है बंदसदर अस्पताल के 500 क्षमता का पीएसए ऑक्

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल को छोड़कर पीएचसी चंदनकियारी के ऑक्सीजन का हाल बेहाल है। चंदनकियारी के ऑक्सीजन प्लांट का कोई रख-रखाव नहीं है। कोरोना के दौरान सदर अस्पताल परिसर में स्थापित दो पीएसए प्लांट (ऑक्सीजन) में से 1000 एलपीएम का प्लांट सुचारू से चालू है। वहीं, 500 क्षमता का एलपीएम प्लांट तीन महीने से बंद है। दो ऑक्सीजन प्लांट से सदर अस्पताल का 126 बेड जुड़ा हुआ है। इनमें एसएनसीयू, ओटी, महिला व जेनरल वार्ड, लेबर रूम व पिकू वार्ड शामिल है। इसके अलावा आईसीयू का 12 बेड ऑक्सीजन से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि 1000 एलपीएम (लीटर पर मिनट) प्लांट की उत्पादन क्षमता प्रति मिनट 960 एलपीएम है। जानकारी के मुताबिक दो ऑक्सीजन प्लांट वर्ष 2021 में स्थापित किया गया था जो 24 घंटे चालू रहता है। इस बावत सदर के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि 1000 एलपीएम प्लांट चालू है। 500 एलपीएम प्लांट की मरम्मत के लिए विभाग के पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है। जल्द ही यह भी चालू हो जाएगा। अस्पताल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। ऑक्सीजन प्लांट के अलावा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में प्रर्याप्त मात्रा में सिलेंडर व कंसंटेटर की व्यवस्था है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।