Concerns Rise Over Infiltration of Bangladeshi Nationals in Bokaro Jharkhand असुरक्षा के दलदल में झारखंड को धकेल रही है हेमंत सोरेन सरकार : अमर बाउरी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsConcerns Rise Over Infiltration of Bangladeshi Nationals in Bokaro Jharkhand

असुरक्षा के दलदल में झारखंड को धकेल रही है हेमंत सोरेन सरकार : अमर बाउरी

बोकारो समेत पूरे झारखंड में बांग्लादेश से आए लोगों के परिवार के साथ घुसपैठ पर गंभीर चिंता जताई गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने सरकार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 5 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
असुरक्षा के दलदल में झारखंड को धकेल रही है हेमंत सोरेन सरकार : अमर बाउरी

बोकारो, वरीय संवाददाता। बोकारो समेत पूरे झारखंड में बांग्लादेश से पहुंचे लोगों का परिवार के साथ घुसपैठ अत्यंत ही चिंताजनक है। पहले चंदनकियारी अब बोकारो में बांग्लादेशियों के ठिकाने का पता चलना राज्य के लिए अत्यंत ही गंभीर मामला है। इस पूरे प्रकरण में न सिर्फ राज्य की सुरक्षा तार तार हो रही है बल्कि प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो चुका है। उक्त बातें झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने रविवार को कही। उन्होंने कहा जिस प्रकार बीएसएल के डीजीएम सह पूर्व ले.कर्नल राजेन्द्र शेखावत ने बोकारो में बाग्लादेशियों की बस्ती दो वर्ष के अंदर बसने का खुलासा किया, इस गंभीर सूचना के बाद भी सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाना अत्यंत ही शर्मनाक और राज्यवासियों के साथ मजाक है।

कहा इस प्रकार की गतिविधियों पर चुप्पी साधकर हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के साथ ही नहीं बल्कि पूरे देश के साथ धोखा कर रही है। जिसे किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। कहा बीएसएल उपमहाप्रबंधक शेखावत ने पूरी व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है। इतने गंभीर मामले में बोकारो एसपी का विवादास्पद बयान कि लिखित शिकायत आने पर जांच करेंगे इस बात का इशारा कर रही है कि झारखंड की सरकार भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी वर्तमान सरकार में शामिल जेएमएम कांग्रेस और आरजेडी को राज्य की सुरक्षा से खेलने का मौका नहीं देगी। इस पूरे प्रकरण में भाजपा राज्यभर में अपना आवाज बुलंद करेगी। कहा इतिहास गवाह रहेगा जो झारखंड के अस्तित्व से खिलवाड़ करेगा उसको इसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। उक्त पार्टियां सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर राज्य की सुरक्षा को दांव पर लगा रही है। जिसे बोकारो ही नही बल्कि राज्य की जनता समझ रही है। इस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति ने झारखंड को असुरक्षा, अव्यवस्था और अंधकार की ओर धकेल दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।