बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ दुकानों में लगी भीषण आग, 12 दुकानें देखते ही देखते हुई राख
बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ दुकानों में लगी भीषण आग, 12 दुकानें देखते ही देखते हुई राखबोकारो रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ दुकानों में लगी भीषण आ

बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ दुकानों में गुरूवार की देर रात अचानक आगलगी से 12 दुकानें धूं धूं कर जल गई। रात करीब 12.30 बजे आग की एक चिंगार ने पहले एक दुकान को अपनी चपेट में लिया फिर देखते ही देखते 12 झोपड़ीनुमा दुकानों में आग फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने फायर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर की चार गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस आगलगी में करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लेकिन लोगों की सजगता के कारण किसी की जान नहीं गई है। आग की लपटें करीब 100 मीटर तक फैली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानों में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही भयावह नजारा दिख रहा था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगो ने बताया कि मच्छर भगाने के लिए किसी कागज को जलाने के दौरान आग लगी है। जिसकी तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन पदाधिकारी भगवान प्रसाद ओझा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर विभाग की दो दमकल गाड़ियां, डालमिया सीमेंट व बीएसएल की 1-1 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस दौरान अधिकांश दुकानो में रखा समान पुरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग बुझने के बाद कतार में अन्य फुटपाथ दुकानदारों ने राहत की सांस ली। दुकानदारों का कहना था कि थोड़ी देर और होती तो पूरा फुटपाथ दुकान खत्म हो जाता।
करीब 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ दुकानों में लगे आग के दौरान दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। सैलून, फल विक्रेता, राशन दुकान, होटल, इलेक्ट्रॉनिक सहित 12 दुकानों में रखे करीब 50 लाख के सामान जलकर राख हो गए। एसएस डीजे के शंकर ने बताया कि मध्य रात्री में आग लगने के दौरान अधिकांश दुकानदार अपने घर को चले गए थे। इस कारण आग लगने के बाद जब लोगो ने इसकी सूचना दी। दुकान तक पहुंचने में दुकानदारों को समय लगा, इतने में अधिकांश दुकानें जलकर खाक हो गई है। शुक्रवार को शाम तक प्रगति जेनलर स्टोर के मनोज कुमार ने विभाग को अपनी क्षति सामग्री की लिस्ट सौंपी। आग लगने वाली दुकानो में भीम साव-साहू राशन दुकान, मंजू देवी-जयसवाल पान दुकान, धनंजय यादव-सब्जी व फल दुकान, राकेश ठाकुर-सैलुन दुकान, विपिन ठाकुर-पान दुकान, गोपाल कुमार- झालदा होटल, वाल्मिकी कुमार साह- मामा होटल, शक्तिपद रजक- चाय दुकान, पिंटू कुमार - नमकीन सामग्री, नगेंद्र यादव - अमित होटल, मनोज वर्णवाल- राशन दुकान व गोदाम आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।