Mandatory E-KYC for Ration Card Holders by April 23 Meeting with Fair Price Shop Sellers पीडीएस डीलरों को दिए गए कई तरह के निर्देश, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMandatory E-KYC for Ration Card Holders by April 23 Meeting with Fair Price Shop Sellers

पीडीएस डीलरों को दिए गए कई तरह के निर्देश

चंद्रपुरा में सीओ नरेश कुमार वर्मा ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने सभी राशन कार्डधारियों के लिए 23 अप्रैल तक ई-केवाईसी अनिवार्य किया। इसमें राशन वितरण, दुकानों की साफ-सफाई, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
पीडीएस डीलरों को दिए गए कई तरह के निर्देश

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सीओ सह प्रभारी एमओ नरेश कुमार वर्मा ने बुधवार को प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 23 अप्रैल तक अनिवार्य रुप से सभी राशन कार्डधारियों के सदस्यों का सौ फीसदी ई-केवाईसी का निर्देश दिया। कहा कि ऐसा नहीं करने वाले सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गोदाम से खाद्यान्न प्राप्त होते ही सभी राशन कार्डधारियों के बीच उसका वितरण करने हेतु सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निदेशित किया गया। पूर्व में वितरण कर चुके धोती-साड़ी के विरुद्ध धोती-साड़ी की राशि प्रखंड नजारत में 17 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जमा करने, विगत एक साल से खाद्यान्न का उठाव नहीं करने वाले राशन कार्डधारियों की सूची ग्राम सभा एवं सतर्कता समिति से सत्यापन करवाकर अंचल कार्यालय में अविलम्ब जमा करने, सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को समय से दुकान खोलने, दुकान को साफ सुथरा रखने व राशन कार्डधारियों से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।