राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षकों के लिए कार्यशाला
गोमिया में पिट्स मॉडर्न स्कूल परिसर में शुक्रवार को सीबीएसई के तहत शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने रिसोर्स पर्सन को सम्मानित...

गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया परिसर में शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य बृज मोहन लाल दास के द्वारा रिसोर्स पर्सन पी शैलजा जयकुमार प्राचार्या श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो एवं मिन्टी केसरी होली क्रॉस स्कूल चंदनकियारी बोकारो को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। समन्वयक अजय कुमार एवं संजीव भट्टाचार्य भी मौजूद रहे। संचालन करिश्मा बिस्टा ने की। कार्यशाला में पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया, लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया, भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो एवं जीजीपीएस चास बोकारो के 60 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लिए। रिसोर्स पर्सन (संसाधन व्यक्ति) ने शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान लागू करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर दिया। कहा कि यह नीति शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव लाएगा, जिससे विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा सकेगा। शिक्षिका मीनू यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।