नामांकन को लेकर स्वार्थी तत्वों से सावधान रहें
केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के प्राचार्य विजय कुमार ने अभिभावकों को स्वार्थी तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नामांकन के बारे में भ्रामक जानकारी दे रहे हैं और सभी आवेदकों को...

चंद्रपुरा। केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के प्राचार्य विजय कुमार ने स्वार्थी तत्वों से सावधान रहने को कहा है। विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य ने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा केंद्रीय विद्यालय में नामांकन संबंधी गलत और भ्रामक जानकारियां आम नागरिकों को दी जा रही है। साथ ही आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को शत प्रतिशत नामांकन होने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। कहा कि अभिभावक किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। कोई भी संशय निराकरण और जानकारी प्राप्त करने के लिए मुख्याध्यापक महेश कुमार और नामांकन प्रभारी नागेंद्र कुमार से विद्यालय कार्य अवधि में सम्पर्क कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन पारदर्शिता और कर्तव्यपरायणता के लिए जाना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।