Teacher Dinesh Naik Grows Japanese Miyazaki Mango in Bokaro District कसमार के शिक्षक दिनेश नायक ने बगीचे में उगाया जापानी मियाजाकी आम, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTeacher Dinesh Naik Grows Japanese Miyazaki Mango in Bokaro District

कसमार के शिक्षक दिनेश नायक ने बगीचे में उगाया जापानी मियाजाकी आम

अच्छी खबर :कसमार के शिक्षक दिनेश नायक ने बगीचे में उगाया जापानी मियाजाकी आमकसमार के शिक्षक दिनेश नायक ने बगीचे में उगाया जापानी मियाजाकी आमकसमार के शि

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
कसमार के शिक्षक दिनेश नायक ने बगीचे में उगाया जापानी मियाजाकी आम

बागवानी व फल फूलों के शौकीन कसमार प्रखंड के मोचरो गांव निवासी सरकारी शिक्षक दिनेश नायक ने बोकारो जिले में पहली बार जापानी उन्नत नस्ल की मियाजाकी आम के पौधा लगाने में सफलता प्राप्त कर ली है। दिनेश नायक अपने घर के पीछे महज चार डिसमिल के भूखंड में एक से बढ़कर एक फलों व फूलों की खेती कर रहे हैं। दिनेश ने बताया कि जापान की मियाजाकी नस्ल की आम के बारे में जब गूगल एवं यूट्यूब में जानकारी मिली तो उसे अपने यहां लगाने का प्रयास शुरू किया। एक मित्र की मदद से उसने कोलकाता के एक नर्सरी से एक हजार रुपये में मियाजाकी आम का पौधा मंगवाया। पौधा लगाने से पूर्व डर था कि बोकारो जिले की आबोहवा में यह पौधा जीवित रहे या नहीं। खैर काफी मेहनत व लगातार देखभाल के बाद पौधा लग गया। इस साल जब पहली बार पौधे में मंजर देखा तो वे खुश हो गए और अभी उस पौधे में आठ से दस फल लगे हुए हैं। शुरुआत में हल्का गुलाबी व हरे रंग के इस आम को देखकर मन काफी प्रसन्न हो गया है। मियाजाकी आम की खेती झारखंड के जामताड़ा एवं खूंटी जिले में दो जगह हाल के दिनों में शुरू हुई है। दिनेश ने अपने बगीचे में थाइलैंड की आरुणिका प्रजाति की आम के पौधे लगाया है, जिसमें आठ वर्ष से आम की खेती कर रहे हैं।

फल फूलों के पौधे लगाने में गजब की है दीवानगी

मोचरो निवासी शिक्षक दिनेश नायक पिछले एक दशक से विभिन्न वेराइटी के फल व फूलों के शौकीन हैं। उन्होंने अपने बगीचे में अब तक अंगूर, सेब, नासपाती, एप्पल बेर, लीची, लाल विदेशी अमरूद, विदेशी शहतूत, इलायची, बारह मासी आम, संतरा, लेमन ग्रास, ड्रेगन फ्रूट, अनार लगा चुके हैं। साल भर इनके बगीचे में फल फूलों के शौकीन लोग बागवानी देखने पहुंचते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग एक दर्जन मियाजाकी आम के पौधे लगाने की योजना है। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आर्डर के लिए एजेंसी से रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। औषधीय गुणों से भरपूर मियाजाकी आम की कीमत तीन लाख रुपये किलो है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।