पलायन की भेंट चढ़ा खेतको का युवक, गांव पहुंचा शव
खेतको, प्रतिनिधि।पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव का युवक पलायन की भेंट चढ़ गया। 25 वर्षीय तबरेज आलम जो खुर्शीद आलम का पुत्र था, रविवार को पूना में सड़क

खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव का युवक पलायन की भेंट चढ़ गया। 25 वर्षीय तबरेज आलम जो खुर्शीद आलम का पुत्र था, रविवार को पूना में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शव मंगलवार की शाम घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से सभी का आंख नम हो गई। खुर्शीद आलम के चार पुत्र व एक पुत्री है। संझला पुत्र तबरेज काम करने महाराष्ट्र के पूना शहर गया था। वहां वह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था। रविवार को जब वह सड़क पर पैदल काम पर जा रहा था इसी दौरान पीछे से एक बोलेरो गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी गई। घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पेटरवार प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी व मुखिया अनवरी खातून के अलावा गांव के सदर तनवीरूल कमर, सेक्रेटरी शमशेर आलम, पंचायत समिति जाफर अली, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पेटरवार प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी, हाफिज मुजफर, मोईन अंसारी, सरफुद्दीन, शाह मोहम्मद, इस्लाम अंसारी, मनवर, शमीम आदि ने दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों के भरणपोषण हेतू मुआवजा और अन्य सुविधाएं दी जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।