विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी
पेटरवार फोटो 03 प्रभात फेरी निकालते लोगविश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरीविश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरीविश्व मलेरिया दिवस पर निक

पेटरवार, प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के तहत पड़ने वाले उत्तासारा पंचायत भवन में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई गई। उत्तासारा पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन कर मलेरिया से बचाव पर उपस्थित ग्रामीणों एवं स्वास्थ्य सहिया को जानकारी दिया गया। मौके पर मलेरिया पर्यवेक्षक विजय रजक ने बताया कि मलेरिया से बचाव हेतु अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे, हमेशा मच्छरदानी में सोने एवं पानी उबाल कर पीना चाहिए तथा बुखार आने पर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुफ्त में जांच एवं उपचार करवाना चाहिए। इस समारोह में मुख्य रूप से एमपीडब्ल्यू ज्ञानी प्रसाद महतो, बीटीटी सुनीता देवी, सहिया साथी सरिता देवी एवं पंचायत के सभी सहिया उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।