Chaiwasa Hospital Gate Closure Causes Public Distress Activists Demand Reopening सदर अस्पताल के पिछले परिसर का गेट खुलवाने को लें कर सीएस से मिला प्रतिनिधिमंडल, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa Hospital Gate Closure Causes Public Distress Activists Demand Reopening

सदर अस्पताल के पिछले परिसर का गेट खुलवाने को लें कर सीएस से मिला प्रतिनिधिमंडल

चाईबासा के सदर अस्पताल का पिछला गेट एक साल से बंद है, जिससे आम जनता को कठिनाई हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता ने सिविल सर्जन से मिलने के बाद ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गेट को खोलने की अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 20 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के पिछले परिसर का गेट खुलवाने को लें कर सीएस से मिला प्रतिनिधिमंडल

चाईबासा। सदर अस्पताल चाईबासा के पिछले परिसर का गेट एक साल से बंद है। जिसके कारण आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता के नेतृत्व में टेलीफोन एक्सचेंज के दुकानदारो की समस्याओं को लेकर दुर्गेश खत्री ने सिविल सर्जन डॉ सुशांत कुमार मांझी से कार्यालय कक्ष में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। वही गुप्ता ने कहा कि अस्पताल परिसर के पिछले गेट को आम जनमानस व दुकानदारों के सुविधा हेतु पूर्ण रूप से गेट को खोले जाने की नितांत आवश्यकता है। इसपर सिविल सर्जन ने सिविल सर्जन ने जल्द ही इस समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया।

यह सौ साल से भी ज्यादा पुराना गेट है। गेट टेलीफोन एक्सचेंज के पास से निकलता है, इससे कई लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है चाय विक्रेता हो या छोटे दुकानदार सभी बेरोजगार हो गए हैं। पहले ग्रामीण बस से आते थे और इसी गेट से पैदल सदर अस्पताल में प्रवेश करते थे। अब चूंकि अस्पताल बस स्टैंड से काफी दूर है तो उन्हें काफी समय लगता है और अनावश्यक वाहन किराए का खर्च भी वहन करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।