Christian Community in Goa Cleans and Paints Graves Ahead of Easter Sunday ईस्टर पर्व को लेकर क्रिस्चियन समाज के लोगों ने कब्रिस्तान की साफ सफाई, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChristian Community in Goa Cleans and Paints Graves Ahead of Easter Sunday

ईस्टर पर्व को लेकर क्रिस्चियन समाज के लोगों ने कब्रिस्तान की साफ सफाई

गुवा के क्रिश्चन समाज के लोगों ने ईस्टर पर्व से पहले अपने परिजनों के कब्रों की सफाई और रंगाई की। गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के क्रूस को याद करते हुए, लोग कब्रिस्तान में जाकर मोमबत्तियाँ जलाते हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 19 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
ईस्टर पर्व को लेकर क्रिस्चियन समाज के लोगों ने कब्रिस्तान की साफ सफाई

गुवा । गुवा के क्रिश्चन समाज के लोगों ने आज शनिवार को सुबह कब्रिस्तान में अपने अपने परिजनों के कब्र की साफ सफाई कर रंगाई पुताई की। ऐसा माना जाता है कि ईस्टर संडे मसीह के पुनरुत्थान का एक आनंदमय उत्सव होता है। गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। यह वह दिन है जब ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु मसीह के क्रूस को याद करते हैं। ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाता है। ईस्टर पर्व को लेकर क्रिस्चियन समाज के लोगों ने अपने अपने परिजनों के कब्रो की साफ-सफाई के साथ-साथ रंग रोगन का भी कार्य कर लिया गया है। ईस्टर पर्व के दिन सुबह 4:00 बजे क्रिस्चियन समाज के लोग कब्रिस्तान में जाकर अपने अपने पूर्वजों के कब्र पर मृत आत्माओं की शांति के लिए उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान सभी क्रिश्चियन समाज के लोग अपने अपने परिजनों के कब्र पर मोमबत्ती जलाकर तथा फूलों से सजा कर अपने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।