कुईडा मुख्य सड़क से रेंगालबेड़ा तक 3.38 करोड़ सड़क का होगा निर्माण
सोनुवा-कुईडा मुख्य सड़क से रेंगालबेड़ा तक 2.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा। सिंहभूम सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने शिलान्यास किया। यह सड़क पिछले कई वर्षों से...

सोनुवा-कुईडा मुख्य सड़क से रेंगालबेड़ा तक करीब 3 करोड़ 83 लाख रुपए से 2.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा। सिंहभूम सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने आज इस सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया। मौके पर सांसद और विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में था, जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या होती थी। अब इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों की यह समस्या दूर होगी। सांसद ने संवेदक और विभाग के अधिकारियों को सड़क का निर्माण में गुणवत्तापूर्ण करने और तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर जेई पप्पु कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, अमित अंगरिया, किशोर दास, फुलचांद जामुदा, उदय पुर्ती, अजय दास, मनोज साहु समेत काफी संख्या में ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।