DAV Public School Celebrates Mahatma Hansraj Jayanti with Cultural Events महात्मा हंसराज महान् शिक्षाविद् के साथ समाज-सुधारक थे:- पीके आचार्य, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsDAV Public School Celebrates Mahatma Hansraj Jayanti with Cultural Events

महात्मा हंसराज महान् शिक्षाविद् के साथ समाज-सुधारक थे:- पीके आचार्य

गुवा के डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा हंसराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई। छात्र-छात्राओं ने महात्मा हंसराज जी की जीवनी पर आधारित गीत और भाषण प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 19 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
महात्मा हंसराज महान् शिक्षाविद् के साथ समाज-सुधारक थे:- पीके आचार्य

गुवा । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्रभारी प्राचार्य पीके आचार्या के दिशा-निर्देशन पर महात्मा हंसराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरीय शिक्षक राजवीर सिंह द्वारा आर्य समाज की वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई। तदुपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा महात्मा हंसराज जी की जीवनी पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर द्वीप प्रज्वलन के साथ महात्मा हंसराज जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किये एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच माहत्मा हंसराज जी की जीवनी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जीवनी पर प्रेरणा भाषण प्रस्तुत किये गए। जिसमें अजहर खान प्रथम, दक्षा मिश्रा द्वितीय एवं तीसरा स्थान माही झा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य पीके आचार्य ने कहा कि महात्मा हंसराज डीएवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक और स्वामी दयानंद सरस्वती के सच्चे शिष्य थे। उन्होंने निस्वार्थ भाव से डीएवी में बिना वेतन लिए 25 वर्षों तक सेवाएं प्रदान की। आज पूरे देश में डीएवी स्कूल संचालित हैं और शिक्षा के साथ -साथ संस्कार भी प्रदान कर रहे हैं। महात्मा हंसराज के प्रयासों का प्रभाव आज देखा जा सकता है। डीएवी शिक्षा के साथ -साथ नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का भी संचार कर रहे हैं। मौके पर पुष्पांजलि नायक, आकांक्षा सिंह, अरविन्दो साहू,अनिरुद्ध दत्ता, ललित कुमार बेहरा, मनिषा मालवा,पवन कुमार, विजय मालवा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।