सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर हुए टिप्पणी से भाजपा आहत है : लागुरी
झामुमो के प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह संविधान के मूल स्वरूप और धर्मनिरपेक्षता को बदलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटकर...
चाईबासा। झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कहा है कि भाजपा भारत का संविधान के मूल स्वरूप, धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की अवधारणा को बदलने की सोच लेकर प्रतिदिन संविधान की हत्या करने का काम कर रही है। आज संविधान की दुहाई देकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है । भाजपा की मानसिकता शुरू से ही संविधान विरोधी रही है । भाजपा सिर्फ जाति एवं धर्म के नाम पर देशवासियों को आदिवासी, मूलवासी, हिंदू , मुस्लिम , सिख ईसाई में बांट कर अपना राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है । जिला भाजपा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉफ साबित हुई है। इस धरना में आम जनता की कोई भागीदारी नहीं रही है। इंडिया गठबन्धन संविधान का सम्मान करती है जबकि भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।