Missing 60-Year-Old Arun Jha from Bankmod Kiriburu Family Seeks Help बैंकमोड़,किरीबुरु से 60 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजन परेशान, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMissing 60-Year-Old Arun Jha from Bankmod Kiriburu Family Seeks Help

बैंकमोड़,किरीबुरु से 60 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजन परेशान

गुवा के बैंकमोड़, किरीबुरु निवासी 60 वर्षीय अरुण झा रविवार 24 मार्च की सुबह 3 बजे से लापता हैं। उनके परिवार ने बताया कि वह भूलने की समस्या से ग्रसित हैं और पहले भी लापता हो चुके हैं। परिवार ने लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 24 March 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
बैंकमोड़,किरीबुरु से 60 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजन परेशान

गुवा । बैंकमोड़, किरीबुरु निवासी 60 वर्षीय अरुण झा रविवार 24 मार्च की अहले सुबह लगभग 3 बजे से अपने घर से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वह घर से अचानक निकले और अब तक वापस नहीं लौटे हैं। अरुण झा के पुत्र मुनटुन झा ने बताया कि उनके पिता वृद्ध हैं और उन्हें भूलने की समस्या है। इससे पहले भी वह दो-तीन बार घर से निकलकर रास्ता भटक चुके हैं, लेकिन कुछ समय बाद वापस लौट आते थे या खोज लिए जाते थे। इस बार काफी खोजबीन के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता होने के समय अरुण झा नीला शर्ट और काले-सफेद रंग का निक्कर पहने हुए थे। परिजन काफी परेशान हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी को भी अरुण झा के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें। मोबाइल नंबर - 8987573460

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।