पेटापेटी जंगल से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद
चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पेटापेटी जंगल से 35 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया है। पुलिस का मानना है कि मृतक ने...

चाईबासा। मुफस्सिल थाना पुलिस ने पेटापेटी जंगल से एक अज्ञात 35 वर्षीय पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद किया है। पुलिस शव को घटना से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल लाई। यहां चिकित्सों ने शव सड़-गल जाने से पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया है। देर होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस रख दिया गया है। गुरुवार को जमशेदपुर ले जाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव को एक पेड़ से फांसी का फंदा से उतर कर लाया गया है। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि लगभग एक महीना पहले ही मृतक ने जंगल में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर एक पेड़ से झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।