Preparation Meeting for Upcoming Celebration at Maa Samaleshwari Temple on April 12 मां समलेश्वरी मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह 12 अप्रैल को, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsPreparation Meeting for Upcoming Celebration at Maa Samaleshwari Temple on April 12

मां समलेश्वरी मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह 12 अप्रैल को

नोवामुंडी में कोटगढ़ स्कूल सभागार में मां समलेश्वरी मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारी पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मंदिर की सफाई, रंग रोगन, पूजा सामग्री, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 25 March 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
मां समलेश्वरी मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह 12 अप्रैल को

नोवामुंडी, संवाददाता। कोटगढ़ स्कूल सभागार में सोमवार को हतनाबेड़ा स्थित मां समलेश्वरी मंदिर में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जगन्नाथपुर इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य सह मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश चन्द्र ग़ोप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान स्व. पंडित गोप प्रवेश द्वार की रंग रोगन, प्रवेश द्वार से मंदिर तक की सड़क किनारे की झाड़ियों की साफ-सफाई करने,शिव मंदिर की रंग रोगन के अलावा मंदिर परिसर की साफ सफाई व संकीर्तन मंडप के रंग रोगन विषय पर चर्चा की गई। समारोह के अवसर पर टेंट व्यवस्था,पूजा सामग्री की व्यवस्था, खिचड़ी भोग की व्यवस्था,मेडिकल की सुविधा,प्रशासनिक सहयोग,श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने की मुद्दे पर चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित मंदिर से संबंधित महिला समिति सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ली।उन्होंने भी अपनी विचार साझा की।बैठक में उपस्थित कोर कमेटी महासचिव रतनलाल गोप,लक्ष्मण गोप ने भी विचार व्यक्त किया।आगामी तैयारी बैठक 30 मार्च को करने का निर्णय लिया गया।मौके पर युवा कमेटी अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप,कंदर्प गोप,सुजीत गोप,मनोज गोप,शशि भूषण गोप,भगवान गोप,दामु गोप,भवानी शंकर गोप आदि मौजूद थे।बैठक के अंत में युवा कमिटी महासचिव सनातन ग़ोप ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।