St Xavier s High School Wins Thrilling Match by One Wicket in Inter-School Cricket Competition ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25,रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय ने आइडियल इंगलिश स्कूल को हराया, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSt Xavier s High School Wins Thrilling Match by One Wicket in Inter-School Cricket Competition

ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25,रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय ने आइडियल इंगलिश स्कूल को हराया

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में चल रही 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय ने आइडियल इंगलिश मीडियम स्कूल, जगन्नाथपुर को रोमांचक मुकाबले में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 9 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25,रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय ने आइडियल इंगलिश स्कूल को हराया

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, चाईबासा ने आइडियल इंगलिश मीडियम स्कूल, जगन्नाथपुर को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र एक विकेट से पराजित किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर की पूरी टीम 12.1 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से अस्मत ने 17 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।

संत जेवियर्स उच्च विद्यालय की ओर से शंकर सामड़ ने 26 रन देकर 4 विकेट तथा सावन गोप ने 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सरीम सज्जाद को दो सफलता हाथ लगी। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जेवियर्स उच्च विद्यालय की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद 10.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आइडियल इंगलिश स्कूल की ओर से अंश राज सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन देकर 6 बल्लेबाजों को चलता किया। राजेश कुमार गोप को दो सफलता हाथ लगी। मैच समाप्ति के बाद आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर के अंश राज को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।