नोवामुंडी : वृद्धा के गले से सोने की चेन लूट भागे बदमाश
नोवामुंडी में मंगलवार को सुबह दंबिया देवी नामक महिला से तीन बदमाशों ने बाइक पर लूटपाट की। महिला मंदिर से लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली। महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश भागने...

नोवामुंडी, संवाददाता। टाटा स्टील के सेंट्रल कैंप डाकघर के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे मंदिर से क्वार्टर लौट रही महिला दंबिया देवी के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गये। मामले को लेकर नोवामुंडी थाने में शिकायतवाद दर्ज कर लिया गया है। थाने में शिकायत पहुंचने के बाद नोवामुंडी पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। महिला के बेटे कृष्णा कुमार ने बताया कि घटना के पहले उसकी मां नियमित की तरह गोरखा हाटिंग स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थी। मंदिर से लौटने के दौरान वह जैसे ही डाकघर निकट क्वार्टर संख्या-बी-195 की गेट को खोल ही रही थी कि पीछे से तीन बाइक सवार गेट के निकट पहुंच कर रुक गये। बाइक के पीछे सवार एक युवक बाइक से नीचे उतरते ही महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गये। इस दौरान वृद्धा ने शोर मचाया, तबतक तीनों बदमाश भाग चुके थे। क्वार्टर के भीतर उनकी बड़ी बहू और बड़ी पोती कार्य में व्यस्त थी। हो-हल्ला सुनकर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गये। तबतक काफी देर हो चुका था। बताया जाता है बाइक चला रहे युवक हेलमेट पहन रखा था। वे लोग घटना को अंजाम देने के बाद न्यू टाउनशिप कैंप की ओर निकल गये। पुलिस आसपास क्षेत्रों के सीसीटीवी खंगाल कर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।