Uranw Community Meeting Discusses Upcoming Jeth Jatra Festival in Chaibasa आदिवासी उरांव समाज ने की ज्येष्ठ जतरा त्योहार को लेकर बैठक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsUranw Community Meeting Discusses Upcoming Jeth Jatra Festival in Chaibasa

आदिवासी उरांव समाज ने की ज्येष्ठ जतरा त्योहार को लेकर बैठक

चाईबासा में उरांव समाज की बैठक हुई, जिसमें आगामी ज्येष्ठ जतरा त्योहार के संबंध में चर्चा की गई। सचिव अनिल लकड़ा ने इसे उरांव समुदाय का ऐतिहासिक सांस्कृतिक त्यौहार बताया। इस वर्ष यह त्यौहार 13 मई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 19 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
आदिवासी उरांव समाज ने की ज्येष्ठ जतरा त्योहार को लेकर बैठक

चाईबासा। आदिवासी उरांव समाज की एक बैठक पुलहातु कुडुख समुदाय भवन में अध्यक्ष संचू तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी ज्येष्ठ जतरा त्योहार के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। सचिव अनिल लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि यह जतरा त्यौहार उरांव समुदाय का ऐतिहासिक एवं महान सांस्कृतिक त्यौहार है। प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के पूर्णिमा के दूसरे दिन अर्थात पहले जेठ कृष्ण पक्ष को यह त्यौहार मनाया जाता है। इस वर्ष का जतरा त्योहार प्रथम जेठ यानी 13 मई को मनाया जाएगा। पूर्णिमा अर्थात 12 मई को जागरण रखा जाएगा। इतिहास के अनुसार हजारों वर्ष पूर्व अनार्यों के वंशज उरांव समुदायों पर विदेशी हमलावरों ने आक्रमण कर रोहतास गढ़ किले पर अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहे थे, किंतु हमारी वीरांगनाओं ने पुरुष सैनिकों के साथ उनका डटकर मुकाबला किया और उन्हें परास्त किया। विदेशी हमलावरों ने तीन बार आक्रमण किया, किंतु तीनों बार हमारी वीरांगनाओं ने युद्ध में विजय हासिल किया और रोहतास किले को सुरक्षित रखा। तीन बार के प्राप्त विजय को प्रतीक स्वरूप हमारे पारंपरिक नीले झंडे में तीन लकीर बनाए जाते हैं। इस विजयोत्सव के उपलक्ष्य में उन्होंने एक बृहत नृत्य,गीत-संगीत का आयोजन किया गया था, आज उन वीर नर-नारियों के विजयोत्सव को याद कर ही यह पारंपरिक ऐतिहासिक जतरा त्योहार को मनाया जाता है। अध्यक्ष श्री तिर्की एवं मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने भी जतरा त्योहार को पूरे रीझ-ढंग एवं आकर्षक रूप से मनाने का आह्वान किया। बैठक को सफल बनाने में बाबूलाल बरहा,लालू कुजूर,दुर्गा खलखो,गणेश कच्छप,मंगल खलखो,राजकमल लकड़ा,सुमित बरहा,संजय नीमा,चंदन कच्छप,शंभू टोप्पो,चमरू लकड़ा,सीताराम मुंडा,पंकज खलखो,तेजो कच्छप, राजेन्द्र कच्छप,भोला कुजूर,महावीर बरहा,रोहित खलखो,बाबूलाल कुजूर,मोहान बरहा,विष्णु मिंज,सुशील बरहा,बिरेन्द्र उरांव,भरत खलखो,भीमा बरहा,भरत कुजूर,शंकर कच्छप,विजय टोप्पो,बिरसा कच्छप, विजय तिर्की,भीमा मिंज,गंदरा खलखो,किरण नुनिया आदि उपस्थित थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।