Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCelebration of Guru Gomke Pandit Raghunath Murmu s 120th Birth Anniversary in Rairangpur
डैंडबोस में मनाया जाएगा पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वां जयंती
रायरंगपुर में संथाली लीपी ओलचीकी के अविष्कारक गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वां जन्म दिवस 12 से 14 मई तक मनाया जाएगा। इस समारोह में लगभग 40 संस्थाएं भाग लेंगी और विद्वान ओलचीकी लीपी के विकास पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 11 May 2025 04:55 AM

रायरंगपुर, संवाददाता। संथाली लीपी ओलचीकी के अविष्कारक स्व. गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वां जन्म दिवस तीन दिन बैशाख पूर्णिमा में 12 से 14 मई तक उनके गांव डैंडबोस रायरंगपुर से 5 किलोमीटर दूर मनाया जाएगा। तीन दिवसीय इस समारोह में लगभग 40 संस्था देश-विदेश से शामिल होंगेा। संस्थाली भाषा के विद्वानों द्वारा ओलचीकी लीपी भाषा के विकास पर अपनी-अपनी सुझाव देंगे। इस अवसर पर संथाली संगीत, नृत्य आदि मनोरंजन का भी आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।