त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. तापस मजुमदार सप्ताह में एक दिन चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में देंगे अपनी सेवा
चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. तापस मजुमदार हर गुरुवार को सेवाएं देंगे। 8 मई से वे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में त्वचा रोग के मरीजों का ईलाज करेंगे। यह पहल...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डा. तापस मजुमदार (त्वचा रोज विशेषज्ञ) प्रत्येक गुरुवार को चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। वे 8 मई से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में डेपुटेशन के तौर पर सप्ताह में एक दिन त्वचा रोग सबंधित मरीजों का ईलाज करेंगे। यह आदेश गार्डनरीच के प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निर्देशक के निर्देश पर बंडामुंडा में मुख्य चिकित्सधीक्षक ने जारी किया। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में अरसों से त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सामान्य से सामान्य त्वचा रोग के मरीजों को भी ईलाज के लिए गार्डन रीच रेफर कर दिया जाता था।
रेलवे कर्मचारियों की ओर से कई वषोंर् से चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में एक त्वचा रोग विशेषज्ञ की स्थायी नियुकित् की मांग उठती रही है। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया। सीएमएस डा. सुब्रत कुमार मिश्र के प्रयास से अस्पताल में कई अनुसंगिक सुविधाओं के साथ साथ डायलिसिस, ब्लड स्टोरेज सेंटर, कई चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति, ऑपरेशन थियेटर के साथ साथ आयुष्मान कार्ड धारक गैर रेलवे कर्मचारियों की नि:शुल्क ईलाज का सुविधा मुहैया कराया गया। हाल में मेंस यूनियन के पहल और चिकित्साधीक्षक के प्रयास के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। अब कल से यानि 8 मई से अरसों से अस्पताल में त्वचारोग विशेषज्ञ की कमी कुछ मात्रा में पूरी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।