डीआरएम करेंगे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन की चौथी लाईन परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य, पार्किंग क्षेत्र और रेलवे क्रॉसिंग परिसर का जायजा लिया। झारसुगुड़ा...

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया बुधवार को झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन और यार्ड के चौथी लाईन परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम इंफ्रा. अजित कुमार, सिनियिर डीईएन कोर्डिनेशन राम प्रताप मीणा, सिनियर डीईएन सेंट्रल संतोष कुमार, सिनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। डीआरएम दोपहर ढाई बजे से झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन, स्टेशन भवन में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेगें। साथ ही यहां के पार्किंग एरिया, चौकीपाड़ा रेलवे क्रासिंग परिसर का निरीक्षण करने के बाद वे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन और यार्ड की चौथी लाईन परियोजना के अग्रगति का जायजा लेंगे। झारसुगुड़ा में चौथी लाईन परियोजना का तेजी से काम हो रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल, बिलासपुर रेल मंडल और संबलपुर रेल मंडल का केंद्रीय स्टेशन के तौर पर जाना जाने वाले झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन और ट्राफिक के मामले मजबूत बनाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।