Groundbreaking Ceremony for Four Roads in Chakradharpur by MLA Sukhram Oraon विधायक सुखराम उरांव ने किया चार सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsGroundbreaking Ceremony for Four Roads in Chakradharpur by MLA Sukhram Oraon

विधायक सुखराम उरांव ने किया चार सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन

शनिवार को विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर प्रखंड में चार सड़कों के निर्माण का भूमि पूजन किया। इन सड़कों के निर्माण में 9 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत आएगी। विधायक ने पूजा के बाद नारियल फोड़कर कार्य का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 29 March 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
विधायक सुखराम उरांव ने किया चार सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन

शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड में चार सड़कों के निर्माण के लिए विधायक सुखराम उरांव ने भूमि पूजन किया। चारों सड़कों का निर्माण 9 करोड़ 38 लाख रुपये की लगात से होगा। इस दौरान गांव के देहुरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के बाद विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक सुखराम उरांव ने इन सड़कों का भूमि पूजन किया। जिसमें चक्रधरपुर प्रखंड के केनके चौक से भुजूसाई तक 4.8 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 2 करोड़ 32 लाख, टोकलो मेन रोड से सरजमहातु तक 4 किलोमीटर जिसकी लागत 2 करोड़ 77 लाख, आरईओ पथ से भरनियां तक 3.20 किलोमीटर जिसकी लागत 2 करोड़ 21 लाख तथा दुडियाम से किमीरदा भाया कुदाहातु तक 3 किलोमीटर जिसका लागत 2 करोड़ 8 लाख रुपये हैं। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के प्रयास से सभी सड़कों की स्वीकृति मिली हैं। इन सड़कों के निर्माण हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा में और भी 10 सड़कों का शिलान्यास होना हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो नेता रामलाल मुण्डा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, प्रदीप महतो, गोनू जयसवाल, मुखिया श्याम सिंह मुंडा, कांग्रेस नेता विजय सिंह सामड, पंचायत समिति सदस्य मथुरा गागराई, मोहन लाल सामड, मुंडा संतोष सामड, रंजन मुंडा, बालक मुंडा, सूरज महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।